सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*राव चन्द्रसेनसेन राठोड़*

मारवाड़ का राणा प्रताप " राव चन्द्रसेन राठौड़" " राव चन्द्रसेन जी राठौड़" * जन्म - 31 जुलाई, 1541 ई. * राव गांगा के पौत्र व राव मालदेव के पुत्र * उपनाम - मारवाड़ का राणा प्रताप, प्रताप का अग्रगामी, भूला-बिसरा राजा 23 मार्च , 1560 ई. * इस दिन राव चन्द्रसेन का विवाह मेवाड़ के महाराणा उदयसिंह की पुत्री बाईजीलाल सूरजदे से हुआ इस तरह राव चन्द्रसेन महाराणा प्रताप के बहनोई हुए 1562 ई. * राव मालदेव का देहान्त * राव चन्द्रसेन राव मालदेव के तीसरे पुत्र थे, पर राव मालदेव की इच्छा से मारवाड़ की राजगद्दी राव चन्द्रसेन को मिली * सोजत दुर्ग में राव चन्द्रसेन का राज्याभिषेक हुआ * इसी वर्ष किसी मजबूरी के चलते राव चन्द्रसेन को जालौर अकबर के सिपहसालार खान जहां को सौंपना पड़ा 1563 ई. " लोहावट का युद्ध " राव चन्द्रसेन ने किसी कारण से अपने एक नौकर पर क्रोधित होकर उसे मृत्युदण्ड देना चाहा, तो ये नौकर राव चन्द्रसेन के रिश्तेदार जैतमाल के पास पहुंचा जैतमाल ने राव चन्द्रसेन से नौकर को माफ करने के लिए कहा, पर राव चन्द्रसेन ने जैतमाल की बात न सुनी, तब जैतमाल न