सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शेखावत इतिहास

जय माँ जमवाय

मित्रो आज हम आपको शेखावत राजपूतो के विषय मैं परिचय करा रहे हैं
आशा हैं आप सबको पोस्ट पसंद आएगी
 
शेखावत राजपूत :-  राजस्थान के इतिहास मे  शेखावत राजपूतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं

शेखावत वंश की शाखाएँ -*

. टकनॆत शॆखावत-शेखाजी के ज्येष्ठ पुत्र दुर्गा जी के वंशज टकनॆतशॆखावत कहलाये !खोह,पिपराली,गुंगारा आदि इनके ठिकाने थे जिनके लिए यह दोहा प्रशिध हैखोह खंडेला सास्सी गुन्गारो ग्वालेर !अलखा जी के राज में पिपराली आमेर !!टकनॆत शॆखावत शेखावटी में त्यावली,तिहाया,ठेडी,मकरवासी,बारवा,खंदेलसर,बाजोर व चुरू जिले में जसरासर,पोटी,इन्द्रपुरा,खारिया,बड्वासी,बिपर आदि गावों में निवास करते है !

रतनावत शेखावत -महाराव शेखाजी के दुसरे पुत्र रतना जी के वंशज रतनावत शेखावत कहलाये इनका स्वामित्व बैराठ के पास प्रागपुर व पावठापर था !हरियाणा के सतनाली के पास का इलाका रतनावातों का चालीसा कहा जाता है

मिलकपुरिया शेखावत -शेखा जी के पुत्र आभाजी,पुरन्जी,अचलजी के वंशज ग्राम मिलकपुर में रहने के कारण मिलकपुरिया शेखावत कहलाये इनकेगावं बाढा की ढाणी, पलथाना ,सिश्याँ,देव गावं,दोरादास,कोलिडा,नारी,वश्री गंगानगर के पास मेघसर है !

खेज्डोलिया शेखावत -शेखा जी के पुत्र रिदमल जी वंशज खेजडोली गावं में बसने के कारण खेज्डोलिया शेखावत कहलाये !आलसर,भोजासर छोटा,भूमा छोटा,बेरी,पबाना,किरडोली,बिरमी,रोलसाहब्सर,गोविन्दपुरा,रोरू बड़ी,जोख,धोद,रोयल आदि इनके गावं है !

बाघावत शेखावत -शेखाजी के पुत्र भारमल जी के बड़े पुत्र बाघा जी वंशज बाघावत शेखावत कहलाते है ! इनके गावं जेई पहाड़ी,ढाकास,सेनसर,गरडवा,बिजोली,राजपर,प्रिथिसर,खंडवा,रोल आदि है !

सातलपोता शेखावत-शेखाजी के पुत्र कुम्भाजी के वंशज सातलपोता शेखावत कहलाते है !

रायमलोत शेखावत-शेखाजी के सबसे छोटे पुत्र रायमल जी के वंशज रायमलोत शेखावत कहलाते हैइनकी भी कई शाखाएं व प्रशाखाएँ है जो इस प्रकार है !-तेजसी के शेखावत-रायमल जी पुत्र तेज सिंह के वंशज तेजसी के शेखावत कहलाते है ये अलवरजिले के नारायणपुर,गाड़ीमामुर और बान्सुर के परगने में के और गावौंमें आबाद है !-

सहसमल्जी का शेखावत-- रायमल जी के पुत्र सहसमल जी के वंशज सहसमलजी काशेखावत कहलाते है !इनकी जागीर में सांईवाड़ थी !-

जगमाल जी का शेखावत -जगमाल जी रायमलोत के वंशज जगमालजी का शेखावतकहलातेहै !इनकी १२ गावों की जागीर हमीरपुर थी जहाँ ये आबाद है-

सुजावत शेखावत-सूजा रायमलोत के पुत्र सुजावत शेखावत कहलाये!सुजाजी रायमल जी केज्यैष्ठ पुत्र थे जो अमरसर के राजा बने !-

लुनावत शेखावत:-लुन्करणजी सुजावत के वंशज लुन्करण जी का शेखावत कहलाते है इन्हें लुनावत शेखावत भी कहते है,इनकी भी कई शाखाएं है !उग्रसेन जी का शेखावत,अचल्दास का शेखावत,सावलदास जी का शेखावत,मनोहरदासोत शेखावत आदि !-

रायसलोत शेखावत :-लाम्याँ की छोटीसी जागीर जागीर से खंडेला व रेवासा का स्वतंत्र राज्यस्थापित करने वाले राजा रायसल दरबारी के वंशज रायसलोत शेखावत कहलाये!राजा रायसल के १२पुत्रों में से सात प्रशाखाओं का विकास हुवा जो इस प्रकार है !

A- लाड्खानी :-राजा रायसल जी के जेस्ठ पुत्र लाल सिंह जी के वंशजलाड्खानी कहलाते हैदान्तारामगढ़ के पास ये कई गावों में आबाद है यह क्षेत्र माधो मंडल के नाम से भी प्रशिध हैपूर्व उप राष्ट्रपति श्री भैरों सिंह जी इसी वंश से है !

B- रावजी का शेखावत :-राजा रायसल जी के पुत्र तिर्मल जी के वंशज रावजी का शेखावत कहलाते है !इनका राज्य सीकर,फतेहपुर,लछमनगढ़ आदि पर था !

C- ताजखानी शेखावत :-राजा रायसल जी के पुत्र तेजसिंह के वंशज कहलाते है इनके गावं चावंङिया,भोदेसर ,छाजुसर आदि है

D. परसरामजी का शेखावत :-राजा रायसल जी के पुत्र परसरामजी के वंशज परसरामजी का शेखावत कहलाते है !

E. हरिरामजी का शेखावत :-हरिरामजी रायसलोत के वंशज हरिरामजी का शेखावत कहलाये !

F. गिरधर जी का शेखावत :-राजा गिरधर दास राजा रायसलजी के बाद खंडेला के राजा बनेइनके वंशज गिरधर जी का शेखावत कहलाये ,जागीर समाप्ति से पहले खंडेला,रानोली,खूड,दांता आदि ठिकाने इनके आधीन थे !

G. भोजराज जी का शेखावत :-राजा रायसल के पुत्र और उदयपुरवाटी के स्वामी भोजराज के वंशज भोजराज जी का शेखावत कहलाते है ये भी दो उपशाखाओं के नाम से जाने जाते है,
१-शार्दुल सिंह का शेखावत ,२-सलेदी सिंह का शेखावत*

गोपाल जी का शेखावत -गोपालजी सुजावत के वंशज गोपालजी का शेखावत कहलाते है*

भेरू जी का शेखावत -भेरू जी सुजावत के वंशज भेरू जी का शेखावत कहलाते है*

चांदापोता शेखावत -चांदाजी सुजावत के वंशज के वंशज चांदापोता शेखावत  कहलाये

टिप्पणियाँ

  1. बहुत अच्छी पोस्ट, किन्तु क्षमा चाहता हूँ सम्पूर्ण ज्ञान नही दिया गया

    जवाब देंहटाएं
  2. शेखावत और राघव एक ही वंश के है क्या?

    जवाब देंहटाएं
  3. I M from lamiya after amersar raja raisal ji come here nd frm lamiya all shekhawat made A history known as shekhawati area

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता राणी भटियाणी जी का सम्पूर्ण परिचय और गौभक्त सवाई सिंह भोमिया जी का इतिहास

~माता राणी भटियानी जी का सम्पूर्ण परिचय और गौभक्त सवाई सिंह भोमिया जी का इतिहास ।~ .....~जय जसोल माजीसा~...... माता राणी भटियानी ( "भूआजी स्वरूपों माजीसा" शुरूआती नाम) उर्फ भूआजी स्वरू...

शेखावत वंश परिचय एवम् शेखावत वंश की शाखाएँ

शेखावत वंश परिचय एवम् शेखावत वंश की शाखाएँ शेखावत शेखावत सूर्यवंशी कछवाह क्षत्रिय वंश की एक शाखा है देशी राज्यों के भारतीय संघ में विलय से पूर्व मनोहरपुर,शाहपुरा, खंडेल...

देवड़ा चौहानो की खापें और उनके ठिकाने

देवड़ा चौहानों की खापें और उनके ठिकाने देवड़ा :- लक्ष्मण ( नाडोल) के तीसरे पुत्र अश्वराज (आसल ) के बाछाछल देवी स्वरूप राणी थी | इसी देवी स्वरूपा राणी के पुत्र 'देवीरा ' (देवड़ा ) नाम ...