सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बेरावत राठौड़


बेरावत राठौड़:- राव रिडमल जी (राव रणमल जी) के पुत्र राव बेरिसाल जी (बेरा) के वंशज बेरावत राठौड़ कहलाये है। राव बेरिसाल जी (बेरा) राव जोधा जी के भाई थे ।
(01) राव सीहा जी
(02) राव आस्थान जी
(03) राव धुहड जी
(04) राव रायपाल जी
(05) राव कनक पाल जी
(06) राव जलमसी जी (राव जालण जी)
(07) राव राजा चड़ा जी (राव छाडा जी)
(08) राव तिडा जी
(09) राव सलखा जी
(10) राव वीरम देवजी
(11) राव चुंडा जी
(12) राव रिडमल जी (राव रणमल जी)
राव रिडमल जी (राव रणमल जी) के 24 पुत्र थे -
01 राव अखेराज जी
02 राव जोधा जी
03 रावत कांधल जी
04 राव चाम्पा जी
05 राव मंडला जी
06 राव भाखर जी
07 राव पाताजी
08 राव रूपा जी
09 राव करण जी
10 राव मानडण जी
11 राव नाथो जी (राव नथु जी)
12 राव सांडो जी
13 राव बेरिसाल जी
14 राव अड्मल जी
15 राव जगमाल जी
16 राव लखाजी
17 राव डूंगर जी
18 राव जेतमाल जी
19 राव उदाजी
20 राव हापो जी
21 राव सगत जी
22 राव सायर जी
23 राव गोयन्द जी
24 राव सुजाण जी।

राव जोधा जी के सगे भाई - राव कांधल जी, राव रूपा जी, राव मांडल जी, राव नथु जी और राव नन्दा जी ये पाँच सरदार जो जोधा के सगे भाई थे।

बेरावत राठौड़ो की खापें व ठिकानों का विवरण इस प्रकार है –
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
राव बेरिसाल जी (बेरा) रिडमल के पुत्र थे । इनका दूधवड़ गाँव था ।

बेरावत राठौड़ो की ख्यात अनुसार पीढी क्रम ईस प्रकार है -
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
राव बेरिसाल जी (बेरा) - राव रिडमल जी (राव रणमल जी) - राव राजा चड़ा जी (राव छाडा जी) - राव वीरम देवजी - राव सलखा जी - राव तिडा जी - राव छाडा जी - राव जलमसी जी (राव जालण जी) - राव कनक पाल जी - राव रायपाल जी - राव धुहड जी - राव आस्थान जी - राव सीहा जी । 

बेरावत राठौड़ो की ख्यात अनुसार पीढी क्रम ईस प्रकार है -
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
01. महाराजराजा यशोविग्रह जी (कन्नौज राज्य के राजा)
02. महाराजराजा महीचंद्र जी
03. महाराज राजा चन्द्रदेव जी
04. महाराजराजा मदनपाल जी (1154)
05. महाराज राजा गोविन्द्र जी
06. महाराज राजा विजयचन्द्र जी जी (1162)
07. महाराज राजा जयचन्द जी (कन्नौज उत्तर प्रदेश 1193)
08. राव राजा सेतराम जी
09. राव राजा सीहा जी (बिट्टू गांव पाली, राजस्थान 1273)
10. राव राजा अस्थान जी (1292)
11. राव राजा दूहड़ जी (1309)
12. राव राजा रायपाल जी (1313)
13. राव राजा कान्हापाल जी (1323)
14. राव राजा जलमसी जी (राव जालण जी) (1328)
15. राव राजा चड़ा जी (राव छाडा जी) (1344)
16. राव राजा तिडा जी (राव टीडा जी) (1357)
17. राव राजा सलखा जी (1374)
18. राव बीरम जी (राव विरम देव जी)
19. राव चुंडा जी
20. राव रणमल जी (राव रिङमाल जी)
21. राव बेरिसाल जी (बेरा)

टिप्पणियाँ

  1. वैरावत राठौड़ ठिकाणा-रानी खुर्द (तहसील-रानी,जिला-पाली)
    वीरशिरोमणि कान सिंह वैरावत राठौड़ दुदौड ठिकाना के ठाकुर जेत सिंह जी वैरावत राठौड़ के पुत्र थे / विक्रम संवत 1624को (24फरवरी1568ई)को वीरशिरोमणि कान सिंह वैरावत राठौड़ चित्तौड़ गढ़ मेवाड)की रक्षा र्थ अकबर की फौज से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे/मेवाड महाराणा उदय सिंह जी ने वीरशिरोमणि कान सिंह वैरावत राठौड़ के पुत्र पृथ्वी राज सिंह जी वैरावत को रानीखुर्द (गोडवाड क्षेत्र)जागीरी दी/
    -कुंवर गोविन्द सिंह वैरावत राठौड़
    ठिकाणा-रानीखुर्द



    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता राणी भटियाणी जी का सम्पूर्ण परिचय और गौभक्त सवाई सिंह भोमिया जी का इतिहास

~माता राणी भटियानी जी का सम्पूर्ण परिचय और गौभक्त सवाई सिंह भोमिया जी का इतिहास ।~ .....~जय जसोल माजीसा~...... माता राणी भटियानी ( "भूआजी स्वरूपों माजीसा" शुरूआती नाम) उर्फ भूआजी स्वरू...

शेखावत वंश परिचय एवम् शेखावत वंश की शाखाएँ

शेखावत वंश परिचय एवम् शेखावत वंश की शाखाएँ शेखावत शेखावत सूर्यवंशी कछवाह क्षत्रिय वंश की एक शाखा है देशी राज्यों के भारतीय संघ में विलय से पूर्व मनोहरपुर,शाहपुरा, खंडेल...

देवड़ा चौहानो की खापें और उनके ठिकाने

देवड़ा चौहानों की खापें और उनके ठिकाने देवड़ा :- लक्ष्मण ( नाडोल) के तीसरे पुत्र अश्वराज (आसल ) के बाछाछल देवी स्वरूप राणी थी | इसी देवी स्वरूपा राणी के पुत्र 'देवीरा ' (देवड़ा ) नाम ...