सलखावत राठौड़ :- राव छाडा जी के पुत्र राव राजा तिडा जी (राव टीडा जी) के पुत्र सलखा के वंशज सल्खावत राठौड़ कहलाये
सलखावत मेँ होवे राडदङे।
सलखावत राठौड़ का पीढी क्रम इस प्रकार है -
राव सलखा जी- राव टीडा जी- राव छाडा जी- राव जालण जी- राव कानपाल जी - राव रायपाल जी - राव दूहङ जी-राव आस्थान जी- राव सीहा जी ।
ख्यात अनुसार पीढी क्रम ईस प्रकार है -
01. महाराजराजा यशोविग्रह जी (कन्नौज राज्य के राजा)
02. महाराजराजा महीचंद्र जी
03. महाराज राजा चन्द्रदेव जी
04. महाराजराजा मदनपाल जी (1154)
05. महाराज राजा गोविन्द्र जी
06. महाराज राजा विजयचन्द्र जी जी (1162)
07. महाराज राजा जयचन्द जी (कन्नौज उत्तर प्रदेश1193)
08. राव राजा सेतराम जी
09. राव राजा सीहा जी (बिट्टू गांव पाली, राजस्थान1273)
10. राव राजा अस्थान जी (1292)
11. राव राजा दूहड़ जी (1309)
12. राव राजा रायपाल जी (1313)
13. राव राजा कान्हापाल जी (1323)
14. राव राजा जलमसी जी (1328)
15. राव राजा चड़ा जी (राव छाडा जी) (1344)
16. राव राजा तिडा जी (राव टीडा जी) (1357)
17. राव राजा सलखा जी (1374) - राव सलखा जी - राव सलखा जी राठौड़ के पिता राव राजा चड़ा जी (राव छाडा जी) थे। राव तिडा के बाद राव सलखा गढ़ खेड़ के शासक हुए राव सलखा जी की मृत्यु विक्रम सम्वत 1431 में हुई । इनके चार पुत्र हुए। जिन के नाम इस प्रकार है।
1- राव मालदेव (मल्लीनाथ जी) – य एक महान सिद्ध पुरुष व पहुंचे हुए संत हुए । अपने पिता की मृत्यु के बाद अपने चाचा राव कान्हड़ देव के पास महवे आ गए। कान्हड़ जी की मृत्यु के बाद राव त्रिभुवन राज्गदी पर बेठे तथा उनकी मृत्यु के बाद राव मलिनाथ महवे के स्वामी हुए । इनके पुत्र जगमाल हुए जो बड़े वीर थे । इनकी गोर नवाब लुट लेगया था तब इन्होने उसकी शहजादी को उठालाए तब नवाब के साथ इनका युद्ध हुआ जिसमे जगमाल जी की विजय हुई।
"पग नेजा फाडीया पग पग फाडी ढाल।
बीबी पूछे खान ने जग में कीता जगमाल ।।
मालदेव जी से मालावत राठौड़ हुए तथा खापे चली वो इस प्रकार है-
पोकरणा, गोपेचा, क्सुमालिया, आसदेचा, फल्सुंडिया, महेचा ह्ठुन्दिया आदि।
मल्लीनाथ जी से खांप - बाड़मेरा ;सगरिया ; धुमलिया ; खाबडिया ;उगा ; धठोई ;कागुरिया ; कानसरिया ; उजर्ड ; कोटडीया ; जसोलिया ; बड़ायच ; मेह्क्रनोत ; हपाव्त ; आदि खांप मल्लीनाथ जी से है।
2 -राव जेतमाल जी - राव जेतमाल जी के वंशज जेत्मालोत राठौड़ कहलाए। इन्होने राडधरा के परमार आखा व नन्दा को हराकर वहा के48 गाँवो पर अधिकार कर लिया ।जेतमाल जी को उनके भतीजे जगमाल ने मार दिया लेकिन राव जेतमाल जी बड़े दुरद्शी थे मरने से पहले अपने पुत्रो से अपना बदला ना लेने का वचन लिया । इनके पुत्र हापो जी सिवाना के शासक हुए।
3 - राव विरम देव जी - राव सलखा जी के बाद खेड़ की गदी राव विरम देव जी को सोंपी गई लेकिन बाद में राव विरम देव जी ने वहा का त्याग कर दिया क्योकि मालदेव के पुत्र ने इनके भाई जेतमाल का वध कर दिया था ।तब इन्होने मालदेव के कहने पर की आपस में लड़कर मरना ठीक नहीँ तब ये जांगल प्रदेस में आगये । वीरम जी जोइयो के साथ युद्ध करते हुए मारे गए इनके पुत्र देवराज तथा जयसिह भी वीरगति को प्राप्त हुए । तीसरे पुत्र गोगादे मोहिलो के साथ युद्ध में मारे गए। इनसे जो खांप चली वो प्रकार है -देवराज, गोगादे, जयसिह, बीजा
4 - राव चुंडा :- ( सोमत जी):-ये सलखा के चोथे पुत्र थे इनके वंशज सोमत (सोबत) राठौड़ हुए।
सोबत के सोहड़ राठौड़ हुए सा हुक्म 🙏
जवाब देंहटाएंओसिया से पोकरण तक 84गावो मे सोहड़ राठौडो की जागीरी थी सती सराप के कारण चली गई आज भी 52गाव मे सोहड़ राठौड़ परिवार के 500के करीब रावले हैं 🚩🙏🚩
जवाब देंहटाएं