सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्राचीन किले व नगर

प्राचीन किले व नगर

प्राचीन किले व् स्थान जिनका उल्लेख गजनी टू जैसलमेर बुक में आया हे

१.मथुरा -राजा राम के छोटे भाई शत्रुध्न ने इसे बसाई थी , बाद में राजा आयु सोमवंशी की यह राजधानी रही | इसके आसपास के क्षेत्र को सूरसेनी नाम से जाना जाता था | कालान्तर में यह श्री कृष्णा जी यदुवंशी की राजधनी रही |

२. पेशावर -राजा राम के छोटे भाई भरत ने इसे बसाई थी और अपने राजकुमार पुष्कल के नाम से इसे पुश्क्ल्वती नाम दिया | बाद में पेशावर इसका अप्भ्र्संश हो गया ,जो आज भी है | अनेक वर्षों तक यह यदुवंशियो की महत्वपूर्ण राजधानी रही |

3.कन्नोज -यह अति प्राचीन नगर था जो राजा ययाति के राजकुमार अनु सोमवंशी की राजधनी रहा | पूर्व -मध्यकाल में इसकी ऐतिहासिक महता सदेव बनी रही |

४.प्रयाग -यह अति प्राचीन नगर था जो अनेक पीढियो तक सोमवंशी राजाओं की राजधानी रही | राजा ययाति ने अपने छोटे राजकुमार पुरु को इसे राज्य के उतराधिकार में दिया |

5.मुल्तान -यह एक प्राचीन नगर था जिसके विभिन्न कालों में भिन्न-भिन्न नाम रहे -मूलस्थान,कश्यप्पुर,हंसपुर,भागपुर ,सांभलपुर ,प्रह्दपुर ,आदि |कहते हे की अद्तीय एवं देत्यो के पिता ऋषि कश्यप ने इसे बसाया था ,इसलिए इसे कश्यपपुर कहा गया | श्री कृष्णा के राजकुमार साम्ब ने यहाँ का सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर बनवाया था | जिसे कालान्तर में भट्टीरिका मंदिर. भाटियों का मंदिर नाम से जाना गया |

6.द्वारिका -प्राचीन काल में राजा इक्ष्वाकु के राजकुमार आन्वित ने इसकी स्थापना की थी | इसे द्वारवती ,कुशस्थली,जगतकुंट भी कहते थे | श्री कृष्णा ने यहाँ भव्य नगर बसाकर इसे अपनी राजधानी बनायी | उनके अन्तर्धान के थोड़े समय बाद में यह अरब सागर में समां गयी ,अब उत्खनन में इसके अवसेश प्राप्त हुए है |

7.गजनी -युद्धिष्ठर संवत 308, बैसाख सुदी तीज (आखातीज ),रोहिणी नक्षत,रविवार (2590 ई.पू) के दिन इस किले का निर्माण प्रारंभ करवाया गया था | श्री कृष्णा से आठवें यदुवंशी शासक गजबाहू ने गुरु गर्गाचार्य से भूमि मांगकर यहाँ नया किला बनवाया | राजा बालबंध भाटी के पिता श्री (सन 227-79ई.) यहाँ के अंतिम यदुवंशी शासक थे बाद में इन्ही से भाटी वंश की नयी साखा चली | राजा बाल्बंध (सन 361-99ई.) यहाँ के प्रथम भाटी शासक हुए ,और गज्जू भाटी (सन 468-77इ.)यहाँ के अंतिम भाटी शासक रहे |

8.लाहोर -यह प्राचीन नगर था जिसे राजा राम के राजकुमार लव ने बसाया था |इसका प्राचीन नाम लोहावर था ,इस नाम से कालांतर में मंगोल और मुगल इसे लाहोर कहने लग गए | यहाँ पर यदुवंशीयों और भाटियों की राजधानी रही |

9.शालिवाहनपुर -राजा शालिवाहन ने वि. संवत 251 ( सन 194 ई.) में लाहोर के पास यह किला बनवाकर नगर बसाया |टांड के अनुसार वि.सं. 72 आठ भादों,रविवार (सन 016 ई)
के दिन शालिवाहनपुर के किले का निर्माण आरम्भ किया गया था

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता राणी भटियाणी जी का सम्पूर्ण परिचय और गौभक्त सवाई सिंह भोमिया जी का इतिहास

~माता राणी भटियानी जी का सम्पूर्ण परिचय और गौभक्त सवाई सिंह भोमिया जी का इतिहास ।~ .....~जय जसोल माजीसा~...... माता राणी भटियानी ( "भूआजी स्वरूपों माजीसा" शुरूआती नाम) उर्फ भूआजी स्वरू...

शेखावत वंश परिचय एवम् शेखावत वंश की शाखाएँ

शेखावत वंश परिचय एवम् शेखावत वंश की शाखाएँ शेखावत शेखावत सूर्यवंशी कछवाह क्षत्रिय वंश की एक शाखा है देशी राज्यों के भारतीय संघ में विलय से पूर्व मनोहरपुर,शाहपुरा, खंडेल...

देवड़ा चौहानो की खापें और उनके ठिकाने

देवड़ा चौहानों की खापें और उनके ठिकाने देवड़ा :- लक्ष्मण ( नाडोल) के तीसरे पुत्र अश्वराज (आसल ) के बाछाछल देवी स्वरूप राणी थी | इसी देवी स्वरूपा राणी के पुत्र 'देवीरा ' (देवड़ा ) नाम ...